Vedant Samachar

Sex Racket in CG : होटल में चल रहा था देह व्यापार, रायपुर से बुलाई जाती थी लड़कियां, 6 आरोपी गिरफ्तार…

Lalima Shukla
1 Min Read

पिथौरा. महासमुंद जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सरायपाली के जय पैलेश होटल में सेक्स रैकेट चलाने और युवती से छेड़छाड़ मामले में सरायपाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि यहां रायपुर से युवतियों व महिलाओं को बुलाया जाता था.

पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश पटेल, भोपाल सिंह, चंदन कुमार, हरदीप सिंह, होटल संचालक अंकित पटेल और संतोष दास शामिल हैं. एएसपी प्रतिभा पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, होटल संचालक सेक्स रैकेट चलाने का काम कर रहा था. इसके लिए बाकायदा राजधानी रायपुर से युवती व महिलाओं को बुलाया जाता था.

एएसपी ने बताया, रायपुर से सरायपाली के जय पैलेश होटल आई एक महिला के साथ 4 लोगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद होटल में सेक्स रैकेट का भंडा फूटा. सरायपाली पुलिस ने छेड़छाड़ के 4 आरोपी और देह व्यापार चलाने वाले 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Share This Article