महासमुंद,03 अप्रैल 2025। महासमुंद जिले के सरईपाली थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने होटल के संचालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, होटल में रायपुर सहित अन्य जिलों से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों के सामने परोसा जाता था। एक कॉलगर्ल ने पुलिस को इस अवैध धंधे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि होटल संचालक अंकित पटेल सहित जयप्रकाश पटेल, भोपाल सिंह, चंदन कुमार, हरदीप सिंह और संतोष दास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।