सुकमा, 09 मार्च (वेदांत समाचार). जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 08.03.2025 को जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, B/YP/241वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार अंतर्गत नवीन कैंम्प गोमगुड़ा से जलेरगुड़ा जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान दिनांक 08.03.2025 को लगभग 09:40 बजे ग्राम जलेरगुड़ा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से ठिकाने के आसपास कई जगह लगाए स्पाईक से टैक्टिकल मूवमेंट करते हुए सुरक्षित तरीक़े से माओवादियों के प्रिंटिंग प्रेस ठिकानें में दबिश दिया गया जहां माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन सहित अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।
नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों का विवरण :-
1.लेजर प्रिंटर – 1 नग
2.इन्वर्टर -1 नग
3.बिजली का तार लगभग 10 मीटर
4.कैलकुलेटर-1 नग
5.प्रिंटर केबल-2 नग
6.इन्वर्टर केबल-1 नग
7.रिमोट- 2 नग
8.3 पिन (ट्रांजिस्टर) – 90 नग
9 “मेल फीमेल” कनेक्टर – 40 नग
10.ज्यामिति बॉक्स-1 नग
11.सीडी -2 नग
12.सोल्डरिंग आयरन – 01 नग
13.लकड़ी के स्पाइक – 150 नग
14.लोहे के स्पाइक – 90 नग
15.बैटरी पिन – 01 नग
16.लोहे के स्पाइक के साथ लकड़ी – 15 नग
- बेल्ट-01 नग
- सोलर बैटरी – 01नग
- दैनिक सामग्री