शेयर बाजार में सातवें दिन भी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग

मुंबई,25 मार्च 2025: घरेलू शेयर बाजार में हरियाली का सिलसिला लगातार सातवें दिन जारी रहा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने सकारात्मक रुख दिखाया। बीएसई सेंसेक्स 418.54 अंक की उछाल के साथ 78,402.92 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 107.85 अंक बढ़कर 23,766.20 पर खुला। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 85.64 पर आ गया।

विदेशी निवेश और अमेरिकी बाजारों का असर

बाजार की तेजी में विदेशी फंडों का प्रवाह और अमेरिकी शेयर बाजारों में उछाल अहम कारण रहे। निवेशकों का भरोसा मजबूत होने से सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी बढ़त कायम रखी। सोमवार को सेंसेक्स 1,078.87 अंक (1.40%) चढ़कर 77,984.38 पर बंद हुआ था, जो छह सप्ताह का उच्चतम स्तर है। निफ्टी भी 307.95 अंक (1.32%) बढ़कर 23,658.35 पर पहुंचा था।

किन कंपनियों को फायदा, कौन रहा पीछे?

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। वहीं, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील घाटे में रहे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में उत्साह बढ़ा। यह तेजी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है।