Vedant Samachar

राजधानी के तेलघानी नाका गंज थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,12अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : राजधानी के गंज थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार, तेलघानी नाका में शुक्रवार सुबह एक पेड़ से लटकी हुई लाश पाई गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गई या यह मामला आत्महत्या का है, फिलाहल पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है.

Share This Article