Vedant Samachar

KORBA:जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुरेशचंद्र रोहरा का हुआ निधन

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कोरबा प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य, ख्यातिलब्ध लेखक, पत्रकार व साहित्यकार सुरेशचन्द्र रोहरा का हृदय गति रुक जाने से गुरुवार अर्ध रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। कोरबा अंचल शहीद हेमू कालोनी नगर, रानी रोड निवासी रोहरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए।


सहज, सरल, शांत, मृदभासी, गांधीवादी विचारधारा, बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ पत्रकार सुरेशचंद्र रोहरा निधन की खबर से परिजनों, मित्रो, पत्रकारों, साहित्यकारों सहित अंचल में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


स्वर्गीय सुरेश रोहरा वर्तमान में कोरबा एवं रायपुर से प्रकाशित दैनिक लोकसदन में संपादक पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। उनके द्वारा देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में, सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर लेखन करना जारी रहा। छत्तीसगढ़ में घटित होने वाली प्रमुख घटनाओं के साक्षी बनकर बेहतरीन तरीके से घटनाक्रमों का सचित्र वर्णन सहित मासिक पत्रिकाओं में भी करते रहे। मनोहर कहानियां, सत्यकथा मासिक पत्रिका में भी उनका लिखना जारी रहा। गांधीवादी विचारधारा को उन्होंने अपने जीवन में आत्मसात किया था और साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रकाशन के माध्यम से, वर्तमान समय में, महात्मा गांधी की प्रासंगिकता को प्रमाणित ढंग से अपनी लेखनी के माध्यम से करते थे। दैनिक लोकसदन के माध्यम से कोरबा ही नहीं, छत्तीसगढ़ के नामचीन और प्रख्यात साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकारों के जीवन संस्मरण का संग्रह कर, निरंतर प्रकाशन कर, वर्तमान पीढ़ी के सामने एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया। उनका जाना कोरबा जिला पत्रकार जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति हैं।

Share This Article