भारतीय तटरक्षक बल को देखकर 1800 करोड़ की ड्रग्स समुद्र में फेंक भागे तस्कर, 300 KG मादक पदार्थ जब्त

गांधीनगर,14अप्रैल 2025: गुजरात तट के पास 12-13 अप्रैल की रात भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने संयुक्त अभियान में 1800 करोड़ रुपये कीमत की 300 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त कीं। यह मादक पदार्थ, संभवतः मेथमफेटामाइन, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास अरब सागर से बरामद किया गया। तस्करों ने तटरक्षक जहाज को देखते ही ड्रग्स समुद्र में फेंक दी और IMBL पार कर भाग निकले। ICG ने तुरंत खेप बरामद की और इसे आगे की जांच के लिए ATS को सौंप दिया।

गुजरात ATS से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ICG ने एक जहाज को IMBL के पास संदिग्ध क्षेत्र में भेजा। रात के अंधेरे में संदिग्ध नाव की पहचान हुई। तटरक्षक जहाज के करीब आते ही तस्करों ने मादक पदार्थ फेंककर भागने की कोशिश की। ICG ने तेजी से कार्रवाई करते हुए समुद्री नाव से ड्रग्स बरामद की। जब्त सामग्री को पोरबंदर लाया गया, जहां ATS इसकी जांच कर रही है।