Vedant Samachar

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के उपर ड्रोन देख हरकत में आई सुरक्षा टीम, एंटी-ड्रोन सिस्टम ने गिराया, जानिए इसके पीछे किसका था हाथ

Lalima Shukla
2 Min Read

वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के उपर शुक्रवार को एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया. जिसके बाद स्थानीय और सुरक्षा में तैनात जवान हरकत में आ गए. ड्रोन पहले मंदिर परिसर के उपर उड़ रहा था, फिर धीरे-धीरे ये मुख्य परिसर की ओर बढ़ा. हालांकि इससे पहले कि ये मंदिर तक पहुंचता उसे पहले ही गिरा दिया गया. एंटी-ड्रोन सिस्टम ने इसे निष्क्रिय कर फूल मंडी के पास गिरा दिया.

बता दें कि विश्वनाथ धाम में ड्रोन की निगरानी को लेकर बहुत सतर्कता बरती जा रही है. लिहाजा शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन को गिरा दिया. कहीं से भी ड्रोन एंट्री न कर पाए इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम का संचालन किया जा रहा है. ये ड्रोन कौन ऑपरेट कर रहा था, इस बारे में जांच की गई है. युवक का पता लग गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ड्रोन उड़ने वाला युवक पास की ही घुघुरानी गली से इसे ऑपरेट कर रहा था.

पुलिस ने जब्त किया ड्रोन


चौक इंस्पेक्टर के मुताबिक पता चलने के बाद ड्रोन उड़ाने वाले युवक को थाने बुलाया गया था, उससे पूछताछ की गई. वहीं ड्रोन को भी जब्त कर लिया गया है. विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा को लेकर नई रणनीति तैयार की है. जिसमें आतंकी गतिविधियों की निगरानी के लिए एक अलग टीम तैनात की जा रही है. इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम को भी सक्रिय किया जा रहा है, ताकि आसपास के क्षेत्र से कोई भी ड्रोन मंदिर परिसर में प्रवेश ना कर सके.

Share This Article