Vedant Samachar

VIDEO: रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, देखें RPF जवान ने कैसे बचाई जान…

Lalima Shukla
2 Min Read

महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान असंतुलित होकर गिर पड़ी, लेकिन मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. ट्रेन अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी, जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिरने लगी. तभी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने फुर्ती दिखाते हुए उसे खींच लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया.

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1898561879661851045

CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना का CCTV वीडियो अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला कैसे गिरते-गिरते बची. वीडियो में दिखता है कि जैसे ही महिला ट्रेन से उतरी, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक की ओर गिरने लगी. लेकिन तैनात सुरक्षाकर्मी ने कुछ ही सेकंड में तेजी से दौड़ लगाई और उसे सही समय पर पकड़कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया.

रेलवे प्रशासन की अपील 

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से महिला की जान बच गई, लेकिन इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को खुद भी सतर्क रहना जरूरी है.

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ 

वीडियो सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान की बहादुरी और तत्परता की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो बता रहे हैं.

Share This Article