बालको में अतिक्रमण का खेल जारी, सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक

कोरबा,29 मार्च (वेदांत समाचार)। बालको नगर में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर अतिक्रमण जोरो-शोरों से जारी है। सिविक सेंटर के पीछे डेली मार्केट में खाली पड़ी ज़मीन पर दुकानें और गुमटियां बनाई जा रही हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इतना सब कुछ होता देखने के बाद भी बालको प्रबंधन और संबंधित विभाग हरकत में नहीं आए हैं।

अतिक्रमण का खेल तीव्र गति से जारी है, जहां लगातार लोग दुकानें बनाने में लगे हुए हैं। जल्दबाजी ऐसी कि जिन लोगों के पास साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वह लोग बांस की बल्लियों के साथ जगह का चिन्हांकित कर ज़मीन को घेर रहे हैं।

बालको के सुरक्षा कर्मी इस अवैध अतिक्रमण को रोकने में असफल नजर आए हैं। लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बालको के सुरक्षाकर्मी गरीब लोगों पर त्वरित कार्यवाही करते हैं, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण पर बालको प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

नगरवासियों ने संबंधित विभाग एवं बालको प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी जताई है और अतिक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।