सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र ,31 मार्च 2025। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर हुए हमले की निंदा की, जिसमें एक केन्याई शांति सैनिक की मौत हो गई। मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन ने कहा कि शुक्रवार सुबह हौट-म्बोमौ प्रांत के ताबाने गांव में लंबी दूरी की गश्त के दौरान शांति सैनिकों पर एक अज्ञात सशस्त्र समूह द्वारा हमला किया।

एक प्रेस वक्तव्य में सुरक्षा परिषद ने पीड़ित परिवार के साथ-साथ केन्या और संयुक्त राष्ट्र के प्रति अपनी गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की। परिषद ने दोहराया कि शांति सैनिकों के विरुद्ध हमले युद्ध अपराध हो सकते हैं तथा सभी पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के अंतर्गत उनके दायित्वों की याद दिलाई।

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की तथा मध्य अफ्रीकी गणराज्य के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस त्रासदी के अपराधियों की पहचान करने में कोई कसर न छोड़ें, ताकि उन्हें शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जा सके।