Vedant Samachar

रायपुर, बिलासपुर, कोरबा रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: SECR ने रद्द की कई ट्रेनें

Vedant samachar
2 Min Read

बिलासपुर, 21 मई 2025। छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अपनी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के रूट डायवर्ट किए हैं।

रेलवे के अनुसार, निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग का काम और गामहारीया और सीनी सेक्शन में अधोसंरचना कार्यों के तहत टीआरटी मशीन द्वारा पटरियों के मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक किया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

रद्द ट्रेनें:

  • 21 मई को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 22 मई को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर और 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द रहेगी।
  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 मई व 04, 11, 18, और 25 जून को रद्द रहेगी।
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 22 मई व 05, 12, 19 व 26 जून को रद्द रहेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों की स्थिति की जांच करें।

Share This Article