बिलासपुर,06 मार्च 2025। एसईसीएल ने अपनी सीएसआर पहल एसईसीएल की धड़कन के तहत बिलासपुर जिले में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जाँच के लिए 2 शिविर लगाए। इन शिविरों में कुल 75 बच्चों की निशुल्क हृदय की जांच की गई, जिनमें से 30 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाए गए।
इन बच्चों को एसईसीएल द्वारा श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायपुर में निशुल्क इलाज एवं चिकित्सकीय देखभाल मुहैया कराई जाएगी। एसईसीएल द्वारा इस परियोजना के तहत अब तक 75 बच्चों की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है।
एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कोयला क्षेत्रों में सीएचडी से पीड़ित 300 बच्चों के इलाज और सर्जरी के लिए ₹4.71 करोड़ की मंजूरी दी है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि वित्तीय बाधाओं के कारण कोई भी जरूरतमंद बच्चा जीवन रक्षक चिकित्सा देखभाल से वंचित न रहे।