Vedant Samachar

SECL NEWS:ड्रेस कोड कमेटी की बैठक में हेराफेरी का आरोप

Lalima Shukla
1 Min Read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

कोरबा,10 अप्रैल (वेदांत समाचार)। रांची में ड्रेस कोड कमेटी की 2 अप्रैल को हुई बैठक में प्रबंधन पर हेराफेरी का आरोप लगा है। यूनियन प्रतिनिधियों को दिए गए मिनट्स में ड्रेस मद में 10500 रुपये का भुगतान दर्ज है, जबकि बैठक में 12500 रुपये पर सहमति बनी थी।

क्या है मामला ?
बैठक की सहमति ड्रेस कोड कमेटी की बैठक में 12500 रुपये का भुगतान तय हुआ था। मिनट्स में हेराफेरी लेकिन मिनट्स में 10500 रुपये का भुगतान दर्ज किया गया है। यूनियन प्रतिनिधियों का विरोध यूनियन प्रतिनिधि प्रबंधन के इस रवैये का विरोध कर रहे हैं और 17 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में जवाब मांगेंगे।

यूनियन प्रतिनिधियों का आरोप
प्रबंधन की मंशा यूनियन प्रतिनिधियों का आरोप है कि प्रबंधन ने जानबूझकर मिनट्स में कम रकम दर्ज की है, ताकि अगली बैठक में 12500 रुपये पर सहमति बन सके। ब्रांडेड ड्रेस की खरीददारी 10500 रुपये में 2 पैंट, 2 शर्ट, एक ब्लेजर और एक शू की खरीददारी संभव नहीं है।

आगे की कार्रवाई
विरोध पत्र यूनियन प्रतिनिधि प्रबंधन को विरोध पत्र भेजने की तैयारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल की बैठक यूनियन प्रतिनिधि 17 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में प्रबंधन से जवाब मांगेंगे।

Share This Article