Vedant Samachar

एसईसीएल व प्रशासन जल्द पंडों जनजाति गांव में स्वच्छ पानी की व्यवस्था करें वरना अन्य गांव में फैलेगी महामारी-सिन्हा

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_131072

कोरबा । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि पिछले एक सप्ताह से ग्राम केंदइ पांडु पारा कोयला खदान से प्रभावित दूषित जल के कारण खुजली जैसी महामारी फैल गई है पूरे गांव में, जो चिंता की विषय हैl


स्वास्थ्य अमला द्वारा इलाज चल रहा है इलाज से सुधार हो सकता है लेकिन दूषित पानी के चलते फैल रही महामारी रोकने के लिए एकमात्र विकल्प एसईसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से तत्काल स्वच्छ जल गांव में उपलब्ध कराई जाए जिससे जनजाति बहुल गांव में फैल रहे महामारी पर विराम लगाया जा सकता हैl


सिन्हा ने आगे बताया कि कोयला खदान से प्रभावित गांवों में दूषित जल कैसे पहुंचा इसकी जांच परख क्यों नहीं की गई ,जांच परख किया गया होता तो आज दूषित जल के कारण पूरे गांव में खजुली जैसी महामारी फैल रही है जो अपने आप में विकराल रूप लेने की संभावना है, ऐसी स्थिति में तत्काल एसईसीएल और जिला प्रशासन द्वारा स्थाई जल व्यवस्था से ही महामारी पर रोक लगाई जा सकती हैl

Share This Article