Vedant Samachar

BREAKING:कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में स्कूटी की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Vedant Samachar
2 Min Read

गुरदीप सिंह,कोरबा,25 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के कुसमुंडा खदान में एक अजीब घटना घटी, जहां एक स्कूटी की चोरी हो गई। पीड़ित संतोष कुमार पटेल, विकास नगर कुसमुंडा के निवासी हैं और कुसमुंडा खदान में सावेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।

संतोष कुमार पटेल ने बताया कि वह अपनी स्कूटी क्रमांक 12 एएन 4564 से ड्यूटी पर आया था और स्कूटी को कुसमुंडा खदान के एमडीके तीन नंबर स्टैंड पर खड़ा किया था। रात लगभग 8:30 बजे जब वह वापस लौटा, तो उसकी स्कूटी मौके पर नहीं थी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में यह पहली बार नहीं है जब चोरी की घटना घटी है। इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : पचधारी डैम में दो किशोरियों की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा, पुलिस जांच में जुटी…

इस घटना के बाद कुसमुंडा खदान के आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि वह इस मामले की जांच करे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में स्कूटी की चोरी की घटना ने एक बार फिर से पुलिस की चुनौतियों को बढ़ा दिया है। पुलिस को इस मामले की जांच करनी होगी और आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा।

Share This Article