कोरबा में छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने दुष्कर्म की कोशिश की


कोरबा,05 अप्रैल (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा ने शोर मचाते हुए घर भागकर अपने परिजनों को हेड मास्टर की करतूत बताई। इससे गुस्साए परिजनों ने हेड मास्टर की चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी शिक्षक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में शिक्षक के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है और लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

आरोपी शिक्षक का नाम संजय कुमार कठौतिया
आरोपी शिक्षक का नाम संजय कुमार कठौतिया है, जो सिर्री माध्यमिक शाला में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। वह गांव में किराए के मकान पर रहता है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।

घटना के बाद गांव में आक्रोश
ग्रामीणों ने थाना पसान पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी शिक्षक की पत्नी भी शिक्षाकर्मी
आरोपी शिक्षक की पत्नी भी शिक्षाकर्मी है और बिलासपुर जिले में पदस्थ है। उसके बच्चे भी हैं। इस घटना के बाद से गांव में शिक्षकों के प्रति लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों ने की मांग
ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।