ग्रेटर नोएडा ,17अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा हुआ. गुरुवार सुबह को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निजी स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा तब हुआ जब हनुमान मूर्ति से बिसरख की ओर जाने वाली सड़क पर बस जा रही थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ में जाकर भीड़ गई. इस दौरान बस में 20 बच्चे सवार थे, जिनमें तीन बच्चों को चोट लगी है. बस के ड्राइवर और हेल्पर को चोटें आई हैं.
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, बस के ड्राइवर और हेल्पर को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई.