Vedant Samachar

SBI की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत-कलश’ बंद : ‘अमृत वृष्टि’ में अब भी निवेश का मौका, मिल रहा 7.60% तक का सालाना ब्याज

Lalima Shukla
2 Min Read

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘अमृत कलश’ 1 अप्रैल 2025 से बंद हो गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज मिल रहा था। इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता था।

हालांकि SBI कि ‘अमृत वृष्टि’ नाम की एक दूसरी डिपॉजिट स्कीम में आप अभी भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

SBI ‘वीकेयर’ स्कीम में भी निवेश का मौका SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’ भी चला रहा है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

ऐसे मे ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर सामान्य नागरिकों की तुलना में 1% ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए FD कराने पर सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज मिल रहा है।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं निवेश इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। अमृत कलश पर आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

Share This Article