मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल शादी एक बिजनेस बन चुका है, जिसमें लोग शादी कर कुछ महीनों बाद तलाक का केस डाल देते हैं और अगर सामने वाली पार्टी अमीर हुई तो करोड़ों मिल जाते हैं।
अनिरुद्धाचार्य ने कथा के दौरान एक महिला के सवाल के जवाब में यह बयान दिया। उन्होंने मेरठ की घटना का हवाला देते हुए कहा कि विवाह के लिए परिवार और समाज के जान-पहचान वाले लोगों को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।
कथावाचक ने ऑनलाइन शादी को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि कई लोग अनजान व्यक्ति से विवाह कर कुछ ही महीनों बाद कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने लगते हैं।
अनिरुद्धाचार्य ने दावा किया कि आजकल दहेज केस सबसे बड़ा धंधा बन गया है। उन्होंने एक अखबार में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए कहा कि एक महिला ने छह शादियां कीं, छह अलग-अलग लोगों पर दहेज का मामला दर्ज करवाया और हर जगह से मेंटेनेंस लेकर सातवें व्यक्ति के साथ आराम से रह रही थी।