Vedant Samachar

सराई सिंगार बलौदा मार्ग पेट्रोल पंप समीप सड़क का हाल बे हाल, आधा अधूरा काम छोड़ गए ठेकेदार…

Lalima Shukla
1 Min Read

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदी बाजार, 03 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सरई सिंगार से बलौदा मार्ग बन रहा सड़क पेट्रोल पंप के समीप आधा अधूरा बनाकर ठेकेदार के द्वारा जर्जर हालत में सड़क को छोड़ दिया गया है जिस कारण आवागमन राहगीरों को बाधित हो रही है ठेकेदार के द्वारा समय अवधि को ध्यान में रखते हुए अभी तक सड़क का कार्य पूर्ण हो जाना था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज पेट्रोल पंप के समीप का सड़क आधा अधूरा पड़ा हुआ है ।

जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है साथ ही राहगीरों को भी चलने में परेशानी हो रहा है एक तरफ बड़ी वाहन चल रहा है और एक तरफ की सड़क जर्जर हालत में है तो आखिर मोटरसाइकिल एवं छोटी वाहन किधर से निकले जिस कारण घंटों भर गाड़ी फंस जाती है इसके लिए राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विभाग को चाहिए कि ऐसे ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करें ताकि इस तरह से सड़क को जर्जर हालत में ना छोड़े देखना होगा कि ठेकेदार की इस मनमानी रवैया से राहगीर कब तक निजात पाती है ।

Share This Article