Vedant Samachar

बिलासपुर में रिवर व्यू रोड के नाम पर नदी से रेत निकाली; 60 करोड़ बढ़ी लागत…

Vedant samachar
2 Min Read

बिलासपुर,20 मई 2025(वेदांत समाचार) : बिलासपुर की जीवनरेखा अरपा नदी में रिवर व्यू रोड निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर रेत खनन हो रहा है। पेंड्रा के अमरपुर से बिलासपुर तक नदी पहले से ही सूखी हुई है।

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मेसर्स गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को नदी के दोनों किनारों पर सड़क बनाने का काम सौंपा था। एक तरफ 2000 मीटर और दूसरी तरफ 1800 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआती लागत 100 करोड़ रुपए थी। लेट से काम होने के कारण प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 160 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।

ठेकेदार कंपनी पर सिल्ट हटाने की आड़ में अवैध रेत खनन का आरोप है। नगर निगम के अधिकारियों ने कंपनी को सिल्ट हटाकर सड़क निर्माण के लिए भराई करने को कहा था। लेकिन मौके पर मनमानी खुदाई की जा रही है। इससे नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।

160 करोड़ का प्रोजेक्ट

नगर निगम के कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी के मुताबिक, ठेकेदार को जल भराव के लिए सिल्ट हटाने और जमीन को समतल करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को रेत निकालने की अनुमति है, लेकिन जितनी रेत निकाली जाएगी, उसकी रॉयल्टी खनिज विभाग को देनी होगी।

Share This Article