Vedant Samachar

KORBA:तरदा में सक्रिय हुए रेत चोर हसदेव को कर रहे खोखला…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में रेत तस्करी जारी है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रेत तस्करों का बोलबाला है। प्रतिदिन लाखों रुपए के लिए रेत चोरी हो रही है और इससे हसदेव नदी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। खबर के अनुसार भैसामुड़ा क्षेत्र के बाद अब तरदा में रेत चोरी का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। कनबेरी में रेत की स्टाक पर ध्यान दिया गया है। भाजपा से जुड़े कुछ लोग ऐसे कार्यों में लिप्त बताए जा रहे हैं।

पता चला कि तरदा में हसदेव नदी से रेत खनन के साथ परिवहन करने के साथ मोटी कमाई की जा रही है। माइनिंग विभाग इस मामले में कार्रवाई करने से बच रहा है। बताया गया कि उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तरदा, सोनपुरी जोगीपाली सहित आसपास के इलाके में रेत तस्करों द्वारा सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर लगातार रेत चोरी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि चोरी-चकारी के काम से जुड़े लोगों ने खनिज विभाग से सेटिंग कर रखी है। इसलिए आसानी से प्रतिदिन इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। शहर के प्रमुख रेट घाट बंद होने का पर जमकर फायदा उठा रहे हैं और रेत घाटों में घुसकर बड़े पैमाने पर रेत की चोरी कर रहे हैं। जिससे खनिज विभाग को भारी राजस्व को नुकसान भी हो रहा है और कार्यवाही के अभाव में रेत तस्कर लाल हो रहे हैं। खनिज विभाग के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Share This Article