मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने घर बैठे पैसे कमाने का इंतजाम कर लिया है. दरअसल सोहेल खान ने अपनी एक कमर्शियल प्रॉपर्टी किराए पर दी है. इससे उन्हें महीने के लाखों रुपये मिलेंगे. अभिनेता ने मुंबई में अपनी एक दुकान को लेकर बड़ी डील की है.
बताया जा रहा है कि मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में सोहेल खान ने ‘द आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड’ को अपनी ये कमर्शियल प्रॉपर्टी पांच साल के लिए किराए पर दी है. शुरुआती तीन साल तक हर महीने किराया 16.89 लाख रुपये रहेगा. जबकि आखिरी के दो सालों के लिए किराया 17 लाख 73 हजार होगा.
5 साल में 10 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे सोहेल
स्क्वायर यार्ड के मुताबिक सोहेल खान और द आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के बीच ये सौदा मार्च 2025 में हुआ है. जबकि इसकी जानकारी अब सामने आई है. ये दुकान गैस्पर एन्क्लेव में स्थित है. लीज का समझौता 60 महीने यानी कि 5 साल के लिए हुआ है और ये आगे भी बढ़ सकता है. शुरुआती तीन सालों में किराया 16.89 लाख रुपये और फिर हर महीने 17 लाख 73 हजार रुपये के चलते सोहेल पांच सालों में घर बैठे कुल 10.34 करोड़ रुपये कमा लेंगे.
3.11 करोड़ में खरीदी थी प्रॉपर्टी
1,290.57 वर्ग फीट में फैली इस शॉप के लिए 2.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है. इसके अलावा 60 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि भी शामिल है. प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक सोहेल खान की ये दुकान 16 साल पुरानी है. अभिनेता ने इस प्रॉपर्टी को साल 2009 में खरीदा था. तब उन्होंने इसके लिए 3.11 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
एक्टिंग छोड़ी, अब चला रहे प्रोडक्शन हाउस
सोहेल खान, सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई हैं. दोनों भाईयों की तरह सोहेल ने भी फिल्मी दुनिया में काम किया लेकिन वो असफल रहे. उन्हें बड़े भाई सलमान की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई. उन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 1997 की फिल्म ‘औजार’ से की थी. इस फिल्म में सलमान खान और संजय कपूर ने लीड रोल निभाया था.
करियर की शुरुआत में ही सोहेल डायरेक्टर बन गए थे. उन्होंने सलमान और अरबाज की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हैलो ब्रदर’ का डायरेक्शन किया था. इसके अलावा वो कई फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. वो अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘सोहेल खान प्रोडक्शन्स’ चलाते हैं. बाद में उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाकर सिर्फ फिल्ममेकिंग पर फोकस किया. आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर दबंग 3 में देखा गया था. जबकि इससे पहले वो सुपरफ्लॉप फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आए थे.