मुंबई : इंतजार खत्म होने को है…30 मार्च यानी रविवार को सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. 200 करोड़ में बनकर तैयार हुई ‘सिकंदर’ से अब तक तो ये उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने इस उम्मीद को कम कर दिया है. हालांकि ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. भले ही ‘सिकंदर’ 1000 करोड़ न कमाए, लेकिन ये फिल्म सुपरहिट जरूर साबित होगी. चलिए ‘सिकंदर’ से की रिलीज से पहले सलमान और साजिद की फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देख लेते हैं.
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला का ट्रैक रिकॉर्ड
जीत – साल 1996 में साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘जीत’ को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म के लीड हीरो सनी देओल थे और सेकंड लीड में सलमान खान को कास्ट किया गया था. करिश्मा कपूर फिल्म की हीरोइन थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. ‘जीत’ के सेट पर सलमान और साजिद काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे.
जुड़वा – साल 1997 में सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने फिर एक साथ फिल्म पर काम करना शुरू किया. ये फिल्म ‘जुड़वा’ थी और साजिद ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आए थे. सलमान और साजिद ने इसी फिल्म के साथ ईद पर पिक्चरें रिलीज करने की शुरुआत की थी. ‘जुड़वा’ सुपरहिट साबित हुई थी.
मुझसे शादी करोगी – साल 2000 में एक बार फिर से साजिद नाडियाडवाला ने अपने खास दोस्त सलमान खान को लीड रोल में लेकर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ बनाई. इस फिल्म में अक्षय कुमार सेकंड लीड रोल में थे. प्रियंका चोपड़ा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. अब से 25 साल पहले ‘मुझसे शादी करोगी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
किक – सलमान और साजिद ने कई सालों बाद फिल्म ‘किक’ के लिए फिर से हाथ मिलाया. साल 2014 में ‘किक’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी ईद के खास मौके पर रिलीज किया गया था. इतना ही नहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया था. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म थी. ‘किक’ बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
सिकंदर – अब 11 साल बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए साथ आए हैं. इस जोड़ी ने अभी तक साथ में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘सिकंदर’ साजिद और सलमान की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.