Vedant Samachar

कपिल शर्मा के शो के पहले गेस्ट होंगे सलमान खान, साथ में दिखेंगे ये 2 खान्स

Vedant samachar
4 Min Read

मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी गैंग के साथ वापसी कर रहे हैं. हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 का ऐलान किया गया. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर कपिल शर्मा लोगों को खूब हंसाते दिखेंगे. 24 मई को एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स ने नए सीजन की घोषणा कर दी थी. जिसका लंबे वक्त से हर किसी को इंतजार था. जहां सीजन 2 के पहले गेस्ट रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन थे. इस सीजन के पहले गेस्ट कौन होंगे? पता लग गया है.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 की 21 जून से शुरुआत होने वाली है. अबतक शो के दो सीजन आ चुके हैं. जहां पहला सीजन साल 2024 मार्च में आया था. वहीं दूसरे सीजन की शुरुआत सितंबर 2024 को हुई थी. 14 दिसंबर को ऑफ एयर हुए शो के तीसरे सीजन के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं. इस सीजन के पहले ही एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट आने वाले हैं.

कौन होंगे सीजन 3 के पहले गेस्ट?
हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 के पहले गेस्ट सलमान खान होंगे. हालांकि, उनके साथ दो और खान्स आ रहे हैं, लेकिन यह शाहरुख-आमिर नहीं है. बल्कि भाईजान सीजन 3 के पहले एपिसोड्स में भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान को ला रहे हैं. जी हां, अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल के बेटे निर्वाण जल्द कपिल शो में दिखाई देंगे. इसके अलावा सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री भी वहां मौजूद रहेंगे.

दरअसल यह पहला मौका होगा, जब सलमान खान परिवार के तीनों ही बच्चों के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे. इसी रिपोर्ट से पता लगा कि, कपिल शर्मा अपनी टीम अर्चना पूरण सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ एक जून से शूटिंग भी शुरू कर देंगे. दरअसल सलमान खान को शो का फन फॉर्मेट काफी पसंद है. साथ ही वो कपिल-सुनील ग्रोवर को साथ में देख काफी खुश हैं, जिसके चलते शो में आना चाहते हैं.

फ्लॉप भाइयों को छोड़ घर के बच्चों को लाए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सलमान खान का आइडिया था कि वो अपने परिवार के बच्चों के साथ शो में पहुंचे. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान अपनी मां के बांद्रा में लॉन्च किए गए रेस्तरां के बारे में बात करेंगे. साथ ही अपने पॉडकास्ट डंब बिरयानी को लेकर भी बातचीत करते दिखेंगे. वहीं बहन अलवीरा अग्निहोत्री के बेटे अयान ने हाल में अपना गाना लॉन्च किया है. तीनों ही बच्चे सलमान खान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. जिसपर बात की जाएगी. ऐसी भी उम्मीद है कि बहन अर्पिता खान-आयुष शर्मा के बच्चे आहिल-आयत भी चैट शो में शामिल हों.

Share This Article