जयपुर से दिल्ली, बिहार से आगरा तक सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के शो हुए हाउसफुल

0.हर शहर में छाई साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’, जयपुर से आगरा तक शो हुए फुल

मुंबई। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है और दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गई है। दमदार एक्शन और जबरदस्त एंटरटेनमेंट से भरपूर यह फिल्म हर किसी को दीवाना बना रही है। कल रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए पहले ही दिन से थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, और देशभर में कई शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

सिकंदर ने सिनेमाघरों में अपनी धाक जमानी शुरू कर दी है। जयपुर से दिल्ली, बिहार से आगरा तक थिएटर्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं, जो फिल्म के जबरदस्त क्रेज को दिखाता है। ईद पर रिलीज़ हुई सलमान खान की यह फिल्म किसी त्यौहार से कम नहीं लग रही, क्योंकि फैंस भारी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ऊपर से, फिल्म ने पहले ही दिन ₹30.06 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

सलमान खान फिर से बड़े पर्दे पर छा गए हैं, और इस बार उनके साथ गॉर्जियस रश्मिका मंदाना हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के दमदार डायरेक्शन में बनी सिकंदर थिएटर्स में शानदार तरीके से परफॉर्म कर रही है। तो जाइए और देखिए ये फिल्म जिसे इस ईद मिस करना है मुश्किल।