Vedant Samachar

सलमान खान और सनी देओल का खेल खत्म…विकी कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई :विकी कौशल की ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है. अब छावा ने कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म गदर 2 को धूल चटा दी है. जबकि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को विकी की फिल्म पहले ही पटखनी दे चुकी है.

विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ लगातार रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है और आगे भी कई रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आएंगे. अपने 24वें दिन छावा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. विक्की की फिल्म ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को धूल चटा दी है, जबकि सलमान खान की फिल्म सुल्तान को छावा पहले ही पटखनी दे चुकी है. छावा अब दुनियाभर में कमाई के मामले में 700 करोड़ रुपये के आंकड़े के बिल्कुल करीब है.

बॉक्स ऑफिस पर छावा पहले ही सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है. सुल्तान का लाइफटाइम कलेक्शन 614 करोड़ रुपये था. वहीं अब विकी की फिल्म ने गदर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सनी देओल की साल 2023 में रिलीज हुई गदर 2 ने टोटल 691 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि छावा ने 24 दिन में ही वर्ल्डवाइड 698 करोड़ रुपये कमाकर धमाका कर दिया है. सोमवार यानी आज छावा 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन बटोरे 11.5 करोड़

रविवार, 9 मार्च को छावा का बॉक्स ऑफिस पर 24वां दिन था. बीते कल भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला गया था इसका असर छावा की कमाई पर भी देखने को मिला, लेकिन फिल्म ने आंकड़े को 10 करोड़ रुपये से नीचे नहीं आने दिया. छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

हिंदी वर्जन के बाद छावा को 7 मार्च को ही तेलुगु वर्जन में भी रिलीज किया गया. 24वें दिन हिंदी से फिल्म की कमाई 9 करोड़ रुपये और तेलुगु से 2.5 करोड़ रुपये हुई है. 31 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग लेने वाली छावा ने भारत में अब तक 520.55 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई करके कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

विकी की सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘छावा’

छावा छत्रपति शिवाजी महराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है. उनका किरदार विकी ने ही निभाया है. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म विक्की के 10 साल के करियर की सबसे कामयाब और सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन चुकी है.

Share This Article