Vedant Samachar

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर स्टार रश्मिका मंदाना ने ‘बम बम भोले’ गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें

Lalima Shukla
2 Min Read

मुंबई। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है। लोगों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। पहले रिलीज हुए पोस्टर और टीज़र ने तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया था। फिल्म का गाना ज़ोहरा जबीं अपने जबरदस्त बीट्स के साथ म्यूजिक चार्ट्स पर छा गया था और ये ईद का परफेक्ट गाना बन गया था। अब नया गाना बम बम भोले, जिसमें सलमान और रश्मिका दिख रहे हैं, होली का धमाकेदार एंथम बन गया है। इसी बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने के शूट के कुछ खास बिहाइंड द सीन फोटोज़ शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

“एक छोटा सा होली सर्प्राइज, बस आपके लिए! 🌸✨ सिकंदर के पहले दिन की शूटिंग और ये हैं मेरे कुछ पसंदीदा मोमेंट्स इस गाने पर काम करते हुए.. द्वारा डायरेक्टेड”

https://www.instagram.com/p/DHD9XBKImBW/?igsh=MXN2ODJxZHUxZXFybg%3D%3D&img_index=4

तस्वीर में हाल ही में रिलीज़ हुए गाने बम बम भोले के बिहाइंड द सीन की झलक है, जिसमें रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, चारों तरफ रंगों की धूम मची है। इस पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

सिकंदर को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है और फैंस की उत्सुकता और बेसब्री हर दिन बढ़ती जा रही है। सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के साथ कई और बड़े सरप्राइज़ देखने को मिलेंगे।

Share This Article