Vedant Samachar

सैफ और करीना में कौन है बेहतर कुक? करीना ने खुद खोला अपना किचन सीक्रेट

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके पति और एक्टर सैफ अली खान बी-टाउन के काफी पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. करीना और सैफ के फैंस कपल को बहुत प्यार करते हैं और उनकी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में करीना ने बताया कि उन्हें और सैफ को साथ में कुकिंग करना बहुत ज्यादा पसंद है. करीना ने बताया कि उनमें और सैफ में, सैफ ज्यादा अच्छे कुक हैं.

करीना कपूर और सैफ अली खान बहुत ही खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को साथ देखना उनके फैंस को काफी पसंद है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बुक लॉन्च के दौरान अपनी और सैफ की ईटिंग हैबिट्स और पसंद-ना पसंद को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि सैफ ज्यादा अच्छे कुक हैं और उन्हें खाना बनाना काफी पसंद है.

‘मैं तो अंडा भी नहीं उबाल सकती’
करीना ने अपनी न्यूट्रिष्निस्ट रुजुता दिवेकर की बुक “द कॉमनसेंस डाइट” ( “The Commonsense Diet”) के बुक लॉन्च में बात की. उन्होंने कहा कि दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद घर का बना खाना खाने से ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं होता. करीना ने बताया कि सैफ और उन्होंने खुद खाना बनाना शुरू कर दिया है. करीना ने कहा- ‘हमें ये काफी पसंद है, इसलिए हमने इसे अपनी जीवनशैली बना लिया है. सैफ एक बेहतर कुक है, ये बात तो पक्की है. मैं तो अंडा भी नहीं उबाल सकती.’

‘मैं तो हर दिन खिचड़ी खा सकती हैं’
करीना ने कहा कि वो अपने खाने को लेकर बहुत ज़्यादा चूज़ी नहीं हैं और उन्हें कई दिनों तक एक ही चीज, जैसे कि उनका पसंदीदा खाना खिचड़ी, खाने को दे दी जाए तो वो आराम से खा सकती हैं. ये उनका कम्फर्ट फूड है, और वो लगातार पांच दिन यही खाना खा सकती हैं. करीना ने बताया कि उन्हें खिचड़ी में थोड़ा सा घी बहुत पसंद है और वो आराम से इसे खा सकती हैं. करीना ने बताया कि उनका कुक कई बार थक जाता है क्योंकि उन्हें 10-15 दिनों तक एक ही खाना बनाना पड़ता है. उन्होंने ये भी बताया कि कपूर खानदान के लोगों को पाया सूप पीना बहुत पसंद है.

Share This Article