Vedant Samachar

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि…अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Vedant samachar
3 Min Read
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी

RRB ALP Recruitment 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब 19 मई 2025 तक आवेदन करने का मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ी

रेलवे ने न सिर्फ आवेदन की तिथि बढ़ाई है, बल्कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी अब 21 मई 2025 तक कर दी गई है। यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए राहत भरा है, जो समय की कमी या तकनीकी कारणों से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे।

करेक्शन विंडो: 22 मई से 31 मई तक

आवेदन प्रक्रिया के बाद यदि किसी उम्मीदवार को अपने फॉर्म में सुधार करना है, तो वे 22 मई से 31 मई 2025 के बीच करेक्शन विंडो का लाभ उठा सकते हैं। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकेंगे।

आयु सीमा और योग्यता में कोई बदलाव नहीं

आरआरबी ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता पहले जैसी ही बनी रहेगी। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, आवेदकों का 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास होना जरूरी है।

कुल पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे 9,970 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।

ऐसे करें आवेदन

– RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– होम पेज पर “RRB ALP Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी जरूरी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें।
– आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
– निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Share This Article