RPF जवानों की सूझबूझ से बची महिला की जान,

बिहार,18फरवरी 2025: बिहार के गया रेलवे जंक्शन पर सोमवार की शाम 4 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करने के दौरान एक महिला यात्री उतरने लगी. जिससे महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच बने गैप में गिरने लगी. हालांकि इस दौरान प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के जवानों की नजर पड़ गई. जिसके बाद दौड़ लगाते हुए आरपीएफ के जवानों ने महिला की जान बचा ली. अगर जवान समय पर नहीं पहुंचते तो महिला की जान भी जा सकती थी.

जानकारी के अनुसार एक महिला को जहानाबाद जाना था और गलती से महिला प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई. हालांकि, जब ट्रेन चली तो महिला को पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गई है. जिसके बाद वह हड़बड़ाकर चलती ट्रेन से उतरने लगी. इसी दौरान यह घटना हुई. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.

इस संबंध में गया जंक्शन आरपीएफ की तरफ से प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. जिसमें कहा कि गया है कि महिला ने पूछताछ में खुद का नाम बबीता कुमारी बताई है. जिसे जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई. इसी दौरान ट्रेन खुली तो चलती ट्रेन से नीचे उतरने के क्रम में यह घटना हुई. वहीं, महिला यात्री ने भी RPF जवानों को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

error: Content is protected !!