Vedant Samachar

36 के हुए ‘राउडी’ स्टार विजय देवरकोंडा, ‘किंगडम’ से ‘वीडी14’ तक, इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे एक्टर

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : तेलुगु सिनेमा के ‘राउडी’ कहे जाने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज से उन्होंने बहुत कम समय में लाखों दिलों पर राज किया है. ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी फिल्मों से यूथ आइकन का दर्जा हासिल करने वाले विजय अब पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में, जिनका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विजय देवरकोंडा के खाते में इस वक्त कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी अगली बड़ी फिल्म का नाम है ‘किंगडम’ (Kingdom). इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं. ‘किंगडम’ एक स्पाई थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसमें विजय एक अलग और दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है. ‘किंगडम’ 30 मई, 2025 को रिलीज हो सकती है. माना जा रहा है कि यह फिल्म विजय के करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगी.

‘वीडी14’
‘किंगडम’ के अलावा, विजय देवरकोंडा साउथ के मशहूर निर्देशक राहुल सांकृत्यान के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल ‘वीडी14’ (VD14) है. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसकी कहानी 19वीं सदी के आंध्र के रायलसीमा इलाके से जुड़ी होगी. फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के बारे में और जानने के लिए बेताब हैं. कहा जा रहा है कि ‘वीडी14’ में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदना फिर एक बार एक साथ नजर आ सकते हैं.

पुष्पा 3 का बन सकते हैं हिस्सा?
विजय देवरकोंडा रवि किरण कोला के साथ भी एक अनटाइटल्ड फिल्म (‘एसवीसी59’) में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का पहला लुक उनके पिछले जन्मदिन पर जारी किया गया था. इस लुक में विजय एक इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार में दिखे थे. ये फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन ड्रामा हो सकती है, जिसमें विजय का एक अलग ‘मास’ अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्मों के अलावा विजय कहा जा रहा है कि विजय ‘कल्कि 2’ और ‘पुष्पा 3’ का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इस खबर को लेकर अब तक विजय की टीम से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

Share This Article