Vedant Samachar

रोप-वे हादसा : घायल भरत वर्मा से मिलने अस्पताल पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव और गृहमंत्री शर्मा, डॉक्टरों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश   

Lalima Shukla
3 Min Read

रायपुर, 26 अप्रैल . छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव आज राजधानी के एमएमआई नारायणा अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने महामंत्री भरत वर्मा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि आज उन्होंने भरत वर्मा से भेंट कर उनका हालचाल लिया. उन्होंने कहा कि भरत वर्मा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा बीते शुक्रवार की दोपहर डोंगरगढ़ में रोप-वे संचालन की प्रणाली समझने के उद्देश्य से पहुंचे थे. उनके नेतृत्व में कुदरगढ़ मंदिर में भी रोपवे लगवाने की योजना बनाई जा रही है. मंदिर ट्रस्ट के साथ मीटिंग निर्धारित थी, जिसमें कुदरगढ़ से जुड़े कुछ पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. लेकिन जिस तकनीक को देखने आए थे, उसी तकनीक ने उन्हें हादसे का शिकार बना दिया.

जैसे ही ट्रॉली दोपहर में मंदिर से नीचे स्टेशन पर पहुंची, वह अपनी तय सीमा से आगे बढ़ गई और वहां बने अवैध चबूतरे से टकराकर पलट गई. चबूतरा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के निर्देश पर बनाया गया था, जिसकी तकनीकी स्वीकृति नहीं ली गई थी और जो रोपवे की मूल डिज़ाइन का हिस्सा ही नहीं था. इस रोपवे का नियमित संचालन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बंद रहता है. लेकिन पैकरा की VIP यात्रा को देखते हुए रोपवे को विशेष रूप से चालू किया गया, वो भी उस वक्त जब अधिकांश स्टाफ भोजन अवकाश में था.

हादसे के वक्त ट्रॉली में रामसेवक पैकरा, भाजपा नेता भरत वर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दया सिंह, सिद्धार्थ सिंह और बलराम सिंह सवार थे. इस दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं, रीढ़ की हड्डी और हाथ में फ्रैक्चर की आशंका है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना में अन्य को भी हल्की चोटें आई थी.

Share This Article