रोहित शर्मा को छोड़ेगा नहीं, रिकॉर्ड तोड़ेगा… KKR में लौटा ‘सबसे बड़ा दुश्मन’, MI का खेल बिगाड़ सकती है तिकड़ी

नई दिल्ली ,31 मार्च 2025:IPL 2025 में अब बारी है मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच के मुकाबले की. बेशक ये मुकाबला सीजन की पहली जीत की तलाश में जुटे मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर खेलना है. लेकिन, उसके बावजूद उसके लिए चैन नहीं है. उसे एक और हार का कड़वा घूंट पीना पड़ सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि KKR की तिकड़ी उसका गेम ओवर कर सकती है. उसकी तिकड़ी में एक वो भी है, जो T20 क्रिकेट के ग्राउंड पर रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन है. KKR की तिकड़ी के उस एक सदस्य का नाम है सुनील नरेन.

सुनील नरेन हैं रोहित शर्मा के लिए खतरा
बीमार होने के चलते सुनील नरेन KKR के लिए पिछला मैच नहीं खेले थे. मगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम में उनकी वापसी की पूरी खबर है. अब जब ऐसा है तो जरा रोहित शर्मा सतर्क रहे. क्योंकि सुनील नरेन के KKR के खेमें में होने से सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं को है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि T20 की मुलाकात में अक्सर रोहित पर नरेन का दबदबा रहा है.

रोहित को 11वीं बार आउट कर तोड़ना चाहेंगे ब्रावो का रिकॉर्ड
T20 क्रिकेट में सुनील नरेन ने अब तक 10 बार रोहित शर्मा को आउट किया. इतनी बार अब तक सिर्फ ड्वेन ब्रावो ने काइरन पोलार्ड को ही आउट किया था. लेकिन, फिलहाल ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी पर खड़े नरेन वानखेड़े के मैदान पर एक और बार रोहित को आउट कर ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वानखेड़े पर होने वाले मुकाबले में रोहित को आउट कर नरेन T20 में 11वीं बार उनका विकेट लेने का कमाल करेंगे, जो कि एक नया रिकॉर्ड होगा.

वेंकटेश अय्यर का वार MI के खिलाफ खाली नहीं जाता
KKR की तिकड़ी के दूसरे मेंबर हैं वो, जिनका वार MI के खिलाफ कभी खाली नहीं जाता और जो अपनी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हम बात कर रहे हैं वेंकटेश अय्यर की, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले 6 मैचों में 165.29 की स्ट्राइक रेट और 72.40 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वेंकटेश अय्यर के लिए मुंबई इंडियंस के लिए कितना आसान शिकार है इसका पता आप इससे लगा सकते हैं कि उस टीम के खिलाफ उनका सबसे छोटा स्कोर भी 42 रन का है.

वानखेड़े की रग-रग से वाकिफ रहाणे
KKR की तिकड़ी के आखिरी खिला़ड़ी हैं खुद उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे, जो वानखड़े की रग-रग से वाकिफ है. उन्होंने पिच का हर पेंच पता है. दो साल पहले इसी मैदान पर उन्होंने CSK से खेलते हुए 19 गेंदों पर अपनी सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई थी.