चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान, विराट कोहली को मिली ये खबर

नई दिल्ली ,05मार्च 2025 : ICC ODI Rankings का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया के चार बल्लेबाज टॉप 10 पोजिशन पर बरकरार हैं. बड़ी खबर ये है कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा को नुकसान हुआ लेकिन विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है.

एक ओर जहां टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली है वहीं दूसरी ओर ICC ODI Rankings का ऐलान हो गया है और बड़ी खबर ये है कि टॉप 10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल पहले नंबर पर बरकरार हैं वहीं विराट कोहली ने एक पोजिशन की छलांग लगाकर चौथी पोजिशन हासिल कर ली है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान हुआ है. वो दो पोजिशन नीचे गिरकर पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं. बाबर आजम की बात करें तो वो दूसरे नंबर पर बरकरार हैं और हेनरिक क्लासेन नंबर 3 पर हैं.

रोहित को क्यों नुकसान हुआ?
आइए अब आपको बताते हैं कि रोहित को आखिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में क्यों नुकसान हो रहा है? दरअसल रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वो लगातार चार मैचों में फेल रहे हैं. उन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली है लेकिन ये खिलाड़ी बड़े रन बना पाने में नाकाम रहा. सेमीफाइनल में भी अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय कप्तान 28 रन पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा को इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

विराट कोहली का जलवा
रोहित को नुकसान हुआ है लेकिन विराट कोहली का जलवा है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद अब सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी धो डाला. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 98 गेंदों में 84 रन बनाए. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने 4 विकेट से सेमीफाइनल मैच जीता. दूसरी ओर लगातार दो मैचों में फेल होने वाले शुभमन गिल नंबर 1 पर तो हैं लेकिन उनके रेटिंग प्वाइंट घटे हैं. अब गिल, बाबर और विराट के अंकों में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. अगर विराट कोहली ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वो शुभमन गिल को सीधी चुनौती दे सकते हैं. वैसे चैंपियंस ट्रॉफी के दो मुकाबलों में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. ये खिलाड़ी नंबर 9 से 8वीं पोजिशन पर पहुंच गया है.