कोरबा, 19 मई (वेदांत समाचार)। देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मिलकर रोड सेफ्टी लर्निंग मॉड्यूल ‘सुरक्षित सफर’ तैयार किया है, जिसे केंद्रीय विद्यालयों में लॉन्च किया गया है।
इस मॉड्यूल का उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र में ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। मॉड्यूल में सड़क सुरक्षा, पैदल यात्री की सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट से जुड़े बेसिक्स को शामिल किया गया है। मॉड्यूल को इंटरेक्टिव और इंटरेस्टिंग तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें 3डी एनिमेशन और डे-टू-डे लाइफ के कैरेक्टर्स का इस्तेमाल किया गया है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस मॉड्यूल को अपने मंथली कैलेंडर में जोड़ लिया है। मॉड्यूल को फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी में लॉन्च किया गया है, लेकिन भविष्य में इसे दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस पहल की सफलता के बाद इसे नवोदय विद्यालय और राज्य के स्कूलों तक भी बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने बताया कि यह मॉड्यूल बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने में मदद करेगा।
मॉड्यूल में बच्चों के लिए एक क्विज भी तैयार किया गया है, जिसमें सही और गलत जवाब चुनने होंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जबकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले बच्चों को फिर से प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना और बच्चों को सुरक्षित यात्री बनाना है।