Vedant Samachar

मिस्टर बीन बनने का सपना देखने वाले ऋषभ जैन बने ‘राजू’, मिलिए सितारे ज़मीन पर के इस चुलबुले किरदार से!

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई। जैसे ही सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर सामने आया, तब से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर की रूहानी अगली कड़ी मानी जा रही ये फिल्म एक दिल छू लेने वाला फैमिली एंटरटेनर है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

बढ़ते उत्साह के बीच फिल्म के मेकर्स धीरे-धीरे इसकी कास्ट से पर्दा उठा रहे हैं। अब बारी है फिल्म के एक खास किरदार ऋषभ जैन उर्फ राजू से मिलने की।

बचपन से मिस्टर बीन बनने का सपना देखने वाले ऋषभ जैन फिल्म सितारे ज़मीन पर में राजू का किरदार निभाते नजर आएंगे। मेकर्स ने जैसे ही उनका इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया, ऋषभ ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “राजू तो जाहिर है लीड है फिल्म का, आखिरकार आमिर सर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा है। उनकी मां ने भी एक दिलचस्प बात जोड़ी, “जब इसके चेहरे पर दाढ़ी होती है, तब ये राजू बन जाता है, और जब नहीं होती तो वापस ऋषभ।” आखिर में ऋषभ ने फिल्म के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “यह मेरी बेस्ट टीम है — और यही है हमारी टीम सितारे!”

जैसे ही मेकर्स ने वीडियो शेयर किया, उन्होंने कैप्शन में लिखा है –

“राजू को मिलकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जायेगा।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share This Article