Vedant Samachar

‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ में अपने लुक और मशहूर टैटू पार्लर सीन पर बोले रिचर्ड हार्मन

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई, 09 मई 2025: न्यू लाइन सिनेमा की लंबे समय से सफल और लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइज़ी का नया चैप्टर ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ दर्शकों को एक बार फिर मौत की अजीब और डरावनी दुनिया से रूबरू कराने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन एडम स्टीन और ज़ैक लिपोवस्की ने किया है।


फिल्म के कई सीन की तरह, एक सीन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है टैटू पार्लर वाला सीन। इसमें रिचर्ड हार्मन, जो स्टेफनी के कज़िन एरिक का किरदार निभा रहे हैं, एक वायर से बंधे होते हैं। उनके किरदार की नाक में छेदी गई रिंग (सेप्टम पियर्सिंग) के सहारे उन्हें जोर से ऊपर खींचा जाता है।
नीचे ज़मीन पर असली आग जल रही होती है, जो इस पूरे सीन को और भी डरावना बना देती है। डायरेक्टर स्टीन कहते हैं, “यह सीन ऐसा अनुभव कराता है, जो किसी और तरीके से मुमकिन नहीं। जब उसे नाक की रिंग से खींचा जाता है, तो ऐसा लगता है जैसे उसका निचला शरीर सच में आग में जल रहा हो। और यह अहसास सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स से तो नहीं लाया जा सकता।”


हर दिन रिचर्ड हार्मन को अपने किरदार के लिए दो घंटे से भी अधिक समय मेकअप में बिताना पड़ता था। तीन लोगों की एक खास मेकअप इफेक्ट्स टीम उन्हें एरिक के जटिल और कई टैटू बनाकर देती थी। साथ ही नाक की रिंग और नकली निप्पल लगाए जाते थे, जिनमें असली की तरह छेद भी किए जाते थे।
हार्मन इससे पहले भी कई बार मेकअप-इफेक्ट्स एक्सपर्ट टॉड मास्टर्स के साथ काम कर चुके हैं। वे कहते हैं, “पिछले 22 सालों में टॉड ने कई बार मेरा पूरा ध्यान रखा है, उन्होंने मुझे मारा है, घायल किया है, कुरूप बनाया है और मेरी गर्दन भी कई बार उड़ाई है। तो यह भी बस उसी मज़ेदार सफर की एक और कड़ी थी, जिसमें मैं उनके साथ हमेशा मज़े करता आया हूँ।”
रिचर्ड हार्मन के साथ ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ में केटलिन सांता जुआना, टेओ ब्रियोनेस, ओवेन पैट्रिक जॉयनर, एना लोर, राया किल्स्टेड, ब्रेक बैसिंजर और टोनी टॉड भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।


प्रैक्टिकल पिक्चर्स, फ्रेशमैन ईयर और फायरसाइड फिल्म्स के सहयोग से बनी फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ को न्यू लाइन सिनेमा प्रस्तुत कर रहा है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले दुनियाभर में वितरित की जा रही यह फिल्म भारत में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में गुरुवार, 15 मई, 2025 को रिलीज़ होगी।

Share This Article