Vedant Samachar

REET परीक्षा 2025 के परिणाम हुए जारी… डायरेक्ट लिंक से ऐसे चेक करें रिजल्ट

Vedant Samachar
2 Min Read

नेशनल डेस्क,08 मई 2025 : राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज यानी 8 मई 2025 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

यहाँ देखें अपना रिजल्ट

आपको बता दें कि REET 2024 का परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं…

rajeduboard.rajasthan.gov.in

–reet2024.co.in

कैसे देखें अपना रिजल्ट? – आसान स्टेप्स

जो अभ्यर्थी REET का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

-सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-होमपेज पर REET 2024 Result से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें।

-अब आपसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारी मांगी जाएगी। इन्हें सही-सही दर्ज करें।

-जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

-अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

-आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल लें।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना

REET 2024 का परिणाम उनके अगले शिक्षक भर्ती चरण के लिए बेहद अहम होगा। केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसलिए अपने रिजल्ट की कॉपी को सुरक्षित रखें।

Share This Article