Raipur ब्रेकिंग: शास्त्री चौक पर सवारी ऑटो की एंट्री पर प्रतिबंध, जाम से मिलेगी राहत

रायपुर, 22 मार्च (वेदांत समाचार)। शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सवारी ऑटो को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। यह फैसला जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है, जिसका मकसद यहां के यातायात दबाव को कम करना और सुगम, सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना है ।

इस फैसले से पहले, पुलिस ने ट्रायल के तौर पर सवारी ऑटो की एंट्री पर रोक लगाई थी, जिससे जाम से लोगों को काफी राहत मिली थी। इसके बाद, पुलिस ने अपने प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपा, जिस पर अमल करते हुए यह फैसला लिया गया है ।

शास्त्री चौक पर सवारी ऑटो की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने से न्यायालय, अस्पताल सहित अन्य स्थानों में जाने-आने वालों को काफी राहत मिलेगी। इससे यहां के यातायात दबाव में भी कमी आएगी।