राजमार्ग अंतर्गत होने से भारी वाहनों के साथ बसों व हल्के वाहनों का लगे रहता हैं आना-जाना
कोरबा,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कोरबा जिले के कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत ग्राम गुरसियां के पास तान नदी पर पुल के ज्वाइंट के गड्ढे भरे गए हैं। इससे वाहन चालकों को अब आवाजाही में राहत मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तान नदी में पुल होने से भारी वाहनों के साथ ही बसों और हल्के वाहनों का आवागमन रहता है। गड्ढे के कारण सडक़ हादसे भी सामने आ चुके थे।
कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर ग्राम गुरसिया के पास तान नदी पर पुल का निर्माण कराया गया है। इसी पुल के ज्वाइंट पर गेप होने के साथ ही डामर उखडऩे से जानलेवा गड्ढे हो गए थे। इसके कारण वाहन अनियंत्रित होने पर हादसे भी हो चुके हैं। गड्ढो के कारण ही वाहनों से नियंत्रण खोने पर पुल के डिवाइडर से टकराने की घटना सामने आई थी। अब जाकर पुल के ज्वाइंट के गेप को भरने के साथ ही गड्ढो को डामर से भरा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर बाइक को छोड़ अन्य वाहनों से टैक्स लिया जाता है। बावजूद इसके सुधार कार्य में देरी पर मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों में खासी नाराजगी थी। गड्ढो को भरने के साथ पुल किनारे जमीं धूल की परत की सफाई भी कराई गई। उक्त कार्य करा रहे सुपरवाइजर लोकेश कुमार ने बताया कि दो दिन से मरम्मत का काम जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्किंग स्थलों में लगाई गई बंद हाईमास्ट लाइट का सुधार कार्य कराकर चालू कराया जाएगा।