बिलासपुर, 25 मार्च (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 25 मार्च, 2025 को एसईसीएल मुख्यालय में टीबी उन्मूलन हेतु 100 दिन के विशेष अभियान का समापन किया गया एवं टीबी जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिए क्षेत्रीय मेडिकल टीमों को पुरस्कृत किया गया।
निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास द्वारा पिछले 100 दिनों से चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संचालन क्षेत्रों की मेडिकल टीमों को सम्मानित किया गया एवं पुरस्कार दिया गया।

प्रथम पुरस्कार हसदेव क्षेत्र को, द्वितीय पुरस्कार सोहागपुर क्षेत्र को और तृतीय पुरस्कार कोरबा क्षेत्र को प्रदान किया गया।
अन्य सभी क्षेत्रों एवं बिलासपुर मुख्यालय चिकित्सा टीम को भी इस विशेष अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही श्री दास द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर कंपनी में चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की गई।
इससे पूर्व सुबह, प्रमुख चिकित्सा सेवाएं डॉ॰ श्रीमती प्रतिभा पाठक के द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें एसीसीएल में चिकित्सा सेवाओं से संबंधित सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।