अंग्रेजों की वजह से सबसे नीचे रहेगी RCB… IPL 2025 से पहले इस दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नई दिल्ली ,22 मार्च 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा है. इस टीम ने अभी तक 1 बार भी लीग का खिताब नहीं जीता है. लेकिन फैन फॉलोइंग के मामने में आरसीबी की टीम सबसे आगे है. आरसीबी के फैंस हर बार इसी उम्मीद के साथ टीम को सपोर्ट करते हैं कि इस बार खिताब का इंतजार खत्म हो जाएगा. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. लेकिन एक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने आरसीबी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

RCB पर इस दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एक हैरान करने वाली भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहेगी. बता दें, एडम गिलक्रिस्ट पूर्व आईपीएल विजेता कप्तान हैं. उन्होंने साल 2009 में इस लीग का खिताब जीता था. एडम गिलक्रिस्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे निचले पायदान पर रहने के पीछे की एक वजह भी बताई है, जो ओर चौंकाने वाली है.

एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि एक उचित संभावना है कि आरसीबी आखिरी स्थान पर रहेगी, क्योंकि मैं इसे इस बात पर आधारित कह रहा हूं कि टीम में बहुत सारे अंग्रेज (इंग्लिश खिलाड़ी) हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘विराट के खिलाफ कुछ नहीं, उनके फैंस के खिलाफ कुछ नहीं. मैं फैंस से माफी मांगता हूं, लेकिन आपको अपने भर्ती एजेंटों से बात करनी होगी.’ बता दें, गिलक्रिस्ट के इस बयान के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि गिलक्रिस्ट ने माइकल वॉन के मजे लेने के लिए ये बयान दिया है.

RCB की टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार ऑक्शन में इंग्लिश खिलाड़ियों पर काफी भरोसा दिखाया था. उन्होंने फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था. ये तीनों ही खिलाड़ी विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आरसीबी को इन खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है. वहीं, टीम के पास विराट कोहली, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार और टिम डेविड जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं.