Vedant Samachar

IPL में सबसे लंबे खिलाड़ी की एंट्री, प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB ने चला मास्टरस्ट्रोक, बाबर आजम को 5 बार किया है आउट

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,19मई 2025 : IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचे नहीं कि RCB ने चल दिया मास्टर स्ट्रोक. टीम में ले आया उस खिलाड़ी को, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे लंबे खिलाड़ियों में होती है. और, जिसका नाम है ब्लेसिंग मुजरबानी. 28 साल के मुजरबानी, जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हैं और RCB की ओर से आईपीएल 2025 का प्लेऑफ खेलने आए हैं. RCB ने उन्हें लुंगी एन्गिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया है.

6 फीट 8 इंच लंबे हैं मुजरबानी
ब्लेसिंग मुजरबानी की हाईट 6 फीट 8 इंच बताई जाती है. अब इस हिसाब से ये भी उतने ही लंबे हुए जितने कि मार्को यानसन. उनकी भी लंबाई 6 फीट 8 इंच है. इस तरह से ये दोनों मौजूदा क्रिकेट के दो सबसे लंबे खिलाड़ी हैं. RCB में जिनकी एंट्री है वो ब्लेसिंग मुजरबानी हैं. यानी वो तेज गेंदबाज जिनके आगे क्रिकेट की पिच पर पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम के भी पांव कांपते हैं.

लुंगी एन्गिडी को रिप्लेस करेंगे मुजरबानी
खैर, मुजरबानी और बाबर आजम का किस्सा हम बताएंगे. पहले जरा ये जान लीजिए कि उन्होंने लुंगी एन्गिडी को रिप्लेस क्यों किया?ऐसा इसलिए क्योंकि WTC फाइनल को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने सभी खिलाड़ियों को 26 मई तक IPL से वापस बुलाया है. लुंगी एन्गिडी भी साउथ अफ्रीका के प्रमुख गेंदबाज हैं, जो कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टीम का अहम चेहरा होंगे.

हालांकि लुंगी एन्गिडी RCB के लिए उसका अगला मैच खेलेंगे, जो कि 23 मैच को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु में है. मतलब ये कि मुजरबानी अगले मैच में RCB के लिए खेलते नहीं दिखेंगे. मगर उसके आगे आखिरी ग्रुप स्टेज मैच और फिर प्लेऑफ में RCB मुजरबानी का फायदा उठा सकती है.

बाबर आजम को 5 बार आउट कर चुके हैं मुजरबानी
आइए अब आपको बताते हैं कि 6 फीट 8 इंच लंबे ब्लेसिंग मुजरबानी के आगे पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम के पांव कैसे कांपते हैं. अभी तक मुजरबानी इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर को 5 बार आउट कर चुके है, जो कि उनके हावी होने का सबसे बड़ा सबूत है. इस दौरान बाबर आजम ने उनके खिलाफ 105 गेंदों में 106 रन 21. 20 की बेहद मामूली औसत से बनाए हैं.

Share This Article