बिलासपुर। थाना रतनपुर क्षेत्र में एक महिला के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले आरोपी चाचा-भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रति राम मरावी और आनंद मरावी ने महिला के घर में तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट की। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने महिला के घर में तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. गोविंदा यादव, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।