कोरबा, 19 मार्च : जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राताखार मार्ग पर हुई तीसरी सड़क दुर्घटना इस बात का प्रमाण है कि राताखार के उस रोड का चौड़ीकरण अत्यंत जरूरी है। इसके बावजूद न तो निगम प्रशासन, न ही जिला प्रशासन इस विषय पर संवेदनशील है।
श्रीमती चौहान ने बताया कि इसके पूर्व 1 जनवरी 2025 को उक्त सड़क हुए दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा, इसी सड़क से एक महिला की जान जा चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है।
श्रीमती चौहान ने बताया कि राताखार चौक से नहर पूल तक सी.सी. रोड निर्माण / चौडीकरण कार्य हेतु 2.00 करोड़ की राशि निगम की मेयर इन कांसिल से पारित कर 15वें वित्त आयोग मद से कार्य कराये जाने हेतु भेजा गया था, जिसे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 23.02.2024 को स्वीकृत कर आयुक्त को प्रेषित कर दिया था।
श्रीमती चौहान ने ऐसे अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी अपना गुडवील बनाने तथा प्रमोशन के कारण जनहित एवं जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते। ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।