Vedant Samachar

वेदांता कांट्रेक्टर एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने रश्मि रंजन कश्यप

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 19 मार्च । दिनांक 18/3/2025 को वेदांता कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का चुनाव कोरबा छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध रश्मि रंजन कश्यप (बाबा भैया) को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया तथा राजकुमार यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा , इबने खान उपाध्यक्ष, संतोष साहू, सचिव तारीख कुरैशी एवं मनोज ठाकुर तथा महामंत्री राजेश ठाकुर चुने गए।


इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार बीन, रवि शाही, सुरेन्द्र शर्मा कृष्ण मोहन शर्मा, विनोद शर्मा, हमराज जी, निमेश सिंह, प्रेम दास, प्रमोद कर्ष,अशोक ठाकुर, राजू खान, अमरदीप झा, शहजाद खान, गणेश शर्मा, बघेल जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कश्यप के अध्यक्ष बनने से कांटेक्टर एसोसिएशन को होगा बहुत फायदा एसोसिएशन के सभी सदस्यों में हर्ष का माहौल व्याप्त ही।

Share This Article