Vedant Samachar

ramzan ul mubarak कोरबा में दिखा चांद कल मनाई जाएगी ईद, सुन्नी मुस्लिम जमात ने दी मुबारकबाद

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा । ramzan ul mubarak कोरबा पुरानी बस्ती स्थित मदीना मस्जिद के पैसे मांग सहित लोगों ने ईद का चांद देखा मदीना मस्जिद के पैसे इमाम ने इसकी तस्दीक की है. अर्थात कल 31 अप्रैल को 9:45 में कोरबा के पुराने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाएगी.

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान एवं कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन ने तमाम लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान के इस मुकद्दस महीने में जोकि इबादतों और रहमतों वाला महीना है सभी मुस्लिम भाई 30 दिन रोजा रखकर और तरावीह की नमाज़ अदाकार पूरे महीने इबादतों में गुजारी कल कोरबा के पुराने ईदगाह में 9:45 में ईद की नमाज अदा की जाएगी समय का ध्यान रखते हुए ईद की नमाज में शामिल हो इसके साथ ही तरफ में ईद की नमाज कब्रिस्तान में एवं मस्जिदों में हस्बेजेल अदा की जाएगी.

Share This Article