Vedant Samachar

राम गोपाल वर्मा ने बताया क्यों नहीं बनी शोले 2, कोमल नाहटा के गेम चेंजर्स पर किया खुलासा

Lalima Shukla
3 Min Read

कोमल नाहटा के शो पर राम गोपाल वर्मा का बड़ा खुलासा, बताया शोले 2 का सपना क्यों रह गया अधूरा ?

मुंबई। शोले आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इसकी दमदार कहानी, यादगार कैरेक्टर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे एक क्लासिक बना दिया। सालों बाद भी फैंस इसके आइकॉनिक सीन रीक्रिएट करते रहते हैं। कई लोगों ने शोले के सीक्वल की भी डिमांड की, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। हाल ही में कोमल नाहटा के गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर राम गोपाल वर्मा ने इस पर बात की और बताया कि आखिर शोले का सीक्वल क्यों नहीं बना। उन्होंने एक दिलचस्प सीक्वल आइडिया के बारे में भी बताया, जो उन्हें किसी ने दिया था। हैरानी की बात ये थी कि इसमें इंटरनेशनल एक्शन स्टार जैकी चैन का नाम शामिल था!

राम गोपाल वर्मा ने कोमल नाहटा से बातचीत में बताया कि मशहूर प्रोड्यूसर जी. पी. सिप्पी के पोते साशा सिप्पी ने उनसे शोले के सीक्वल को लेकर संपर्क किया था। उन्होंने कहा, “एक आइडिया मेरे पास था, और यही ट्रिगर पॉइंट भी था, क्योंकि साशा सिप्पी, जो जी. पी. सिप्पी के पोते हैं, उन्होंने सबसे पहले मुझे कॉल किया और कहा कि उनके पिता इसे बनाना चाहते हैं। उनके पास शोले का सीक्वल बनाने का एक आइडिया है।”

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि शोले के सीक्वल की कहानी में जैकी चैन को शामिल करने का आइडिया दिया गया था। उन्होंने कहा, “इस शख्स ने मुझे कहानी सुनाई, ‘महबूबा महबूबा’ गाने के बाद गब्बर सिंह और हेलेन का एक बच्चा होता है, जो जूनियर गब्बर कहलाता है। फिर जूनियर गब्बर अपने पिता की मौत का बदला लेता है। इस बीच, वीरू और बसंती अक्सर राधा से मिलने आते रहते हैं। जूनियर गब्बर बसंती को किडनैप कर लेता है। और इसमें वो एक जैकी चैन भी चाहता था।’ वर्मा ने हैरानी जताते हुए कहा, “मैंने पूछा, ‘क्या?’ शोले भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है और जैकी चैन एशिया का सबसे बड़ा ब्रांड। सोचिए, जब दो बड़े ब्रांड साथ आएंगे तो क्या होगा। लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं।”

शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुरी, संजीव कुमार और अमजद खान (गब्बर सिंह) जैसे दिग्गज कलाकार थे, जिनकी परफॉर्मेंस आज भी याद की जाती है। राम गोपाल वर्मा भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली निर्देशकों में से एक हैं। सत्या, रंगीला जैसी क्लासिक्स और उनकी हॉरर फिल्मों ने उन्हें अलग पहचान दी। उनकी फिल्में अलग स्टाइल की होती हैं, नई कहानियां, तगड़ा नैरेटिव और इनोवेटिव टेक्नीक्स उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती हैं।

गेम चेंजर्स के साथ, कोमल नाहटा ला रहे हैं बॉलीवुड से जुड़ी बातचीत का नया दौर। तो देखना न भूलें गेम चेंजर्स सिर्फ यूट्यूब पर।

Share This Article